राजनांदगांव : रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों तक रखी पहुंचाने पोस्ट ऑफिस द्वारा विशेष व्यवस्था…

राजनांदगांव – रक्षाबंधन पर्व पर भाइयों से दूर रह रही बहनों के लिए उनके भाइयों तक रखी पहुंचाने पोस्ट ऑफिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। शहर के चार स्थानों पर जहां राखी मेल विशेष लेटर बॉक्स लगाए गए हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस में भी बहनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां से बड़ी संख्या में बहनों द्वारा अपने भाइयों को प्रेम और स्नेह का रक्षा सूत्र भेजा जा रहा।

Advertisements

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों राखियां बहनों द्वारा भेजी जा रही है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व से पूर्व इन राखियों को भाइयों तक पहुंचाने डाक विभाग द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया जा रह है।

4 बार खोले जा रहे बॉक्स

शहर के कृषि उपज मंडी, रामाधीन मार्ग, मानव मंदिर चौक सहित पोस्ट ऑफिस परिसर में लगे राखी मेल लेटर बॉक्स में भी राखियों की आवक अधिक है। अमूमन दिन में दो बार खोले जाने वाले इन लेटर बॉक्स को अब दिन में चार बार खोला जा रहा है, ताकि समय पर राखियां अपने गंतव्य तक पहुंच सके ।

विदेश में भी भेजी जा रही राखियां

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रतिदिन पोस्ट हो रही सैकड़ों राखियों के बीच कुछ लिफाफे विदेश में भी भेजे जा रहे हैं। यहां से प्रतिदिन 3-4 राखी के लिफाफे विदेश के पते के भी हैं, जिन्हें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विदेशों तक पहुंचाया जा रहा है।