राजनांदगांव : रक्षा टीम राजनांदगांव पुलिस एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा 8वीं वहिनी राजनांदगांव में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत किया गया जागरूक…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशानुसार अति-पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू] श्रीमती सोनिया उके के मार्गदर्शन में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत दिनांक 05.02.24 को रक्षा टीम स्टाॅफ प्रआर-पूरन लाल, मआर-रीनू मेश्राम व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सउनि नंदनी ठाकुर एवं स्टाॅफ प्र-आर अंजू सिंह म-आर.पूर्णिमा साहू,

Advertisements

रेणुका साहू के द्वारा 8वीं वहिनी राजनांदगांव कमाण्डों बी-पी-राजभानू, सउनि-नीलू शर्मा, प्र.आर.नीरज पाण्डेय की उपस्थिति में सभी 8वीं वाहिनी पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिला सदस्यों को उनकी सुरक्षा व अधिकार से संबधित कानून ज्ञान जैसे पाॅक्सो एक्ट, गड टच बेड टच,

नशे से दुर रहने सायबर सुरक्षा यातायात नियमों सोशल मीडिया में होने वाले अपराधों, लैंगिक समानता, आॅनलाईन ओटीपी को किसी से शेयर नही करने, बच्चों को रक्षा टीम मआर-रीनू मेश्राम द्वारा सेल्फ डिफेंस सिखाया गया एवं अभिव्यक्ति ऐप’ के बारे विस्तृत जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।