राजनांदगांव : राजनांदगांव के विभिन्न विभागों में चिकित्सा शिक्षकों चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती…

राजनांदगांव – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंध चिकित्सालय राजनांदगांव के विभिन्न विभागों में चिकित्सा शिक्षकों चिकित्सकों के रिक्त पदों के संविदा भर्ती हेतु दिनांक 23/03 /2023 को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है किंतु छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उक्त तिथि को सामान्य अवकाश घोषित घोषित किए जाने के फलस्वरूप वाक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 29/03/2023 को किया जाएगा। अभ्यार्थी गण समय पर महाविद्यालय की वेबसाइट abymgmcrajnandgaon.ac.in का अवलोकन करते रहे ।

Advertisements

भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंध चिकित्सालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित विभागों में Assistant Professor, Junior Resident,Casualty Medical Officer एवं Senior Resident के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु भारत रत्न आसो अटल बिहारी वाजपेई स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाना है वर्तमान में निम्नलिखित विभागों में रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है।

विभाग
कार्यालय अधिष्ठाता
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव छत्तीसगढ़

Office phone: 07744-296105,
website :abvmgmcrajnandgaon.ac.in

Email : gmc.rjn@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या
कुल 50 पद

रिक्त पदों के नाम

Assistant professor
Pediatrics – 01
Anatomy – 01
Physicalogy – 02
TB & Chest -01
Biochemistry – 01
Skin & VD – 01
Pathology – 03
Psychiatry – 01

Microbiology (medical) – 01
Forensics Medicine -01
Community Medicine -01
Medical officer Cum Assistant Professor -02
General Medicine -02
General Surgery – 01
Orthopedic – 02
OBGY – 02

Senior Resident
Junior Resident
Orthopaedic – 01
Casualty Medical Officer
General Medicine -03
Pediatrics – 01
TB & Chest – 01
Skin & VD – 01
Psychiatry – 02
General Surgery – 03
ENT – 01
Anaesthesiology -04
Blood Bank – 01
Ophthalmology – 01
Anaesthesiology – 03
Radiodiagnosis – 02
Casualty Medical Officer – 03

आवेदन की अंतिम तिथि
29/03/2023

आवेदन कैसे करें
वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है।

नियम एवं शर्तें

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज वैकेंसी 2023 में उपरोक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु, सीमा भारतीय चिकित्सा परिषद के मापदंड के अनुरूप ही मान्य होंगे।

नियमानुसार एक मुस्त संविदा वेतनमान प्रतिमाह दिए जाने का प्रस्ताव है इस वेतनमान में शासकीय नियम अनुसार टीडीएस तथा अन्य कटौती की जा सकती है।

राजनांदगांव वैकेंसी में भर्ती के लिए सभी रिक्त पदों के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 29 मार्च 2023 को किया जाएगा।

इस भर्ती में पदों की संख्या में कमी या वृद्धि समिति द्वारा किसी भी समय की जा सकती हैं।

वैकेंसी में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति 1 वर्ष की अवधि अथवा इन पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो के लिए होगा तो छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत साबित होंगे तथा नियुक्ति कर्मचारी की संविदा अवधि वर्क रिपोर्ट के आधार पर बढ़ाई जा सकेगी।

इस वैकेंसी में सेवानिवृत्त या भूतपूर्व शासकीय सेवक योग्य माना जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट साइज नवीनतम दो रंगीन फोटो एवं समस्त आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के समय जमा करके उपस्थित दर्ज करें।

चिकित्सा शिक्षा विभाग भर्ती में साक्षात्कार के समय शासकीय कार्यरत अभ्यर्थी अपने विभाग में से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें। अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है तो ऐसे अभ्यर्थी अपात्र माने जाएंगे।

जो भी हो भाग लेने वाले उम्मीदवार स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु भागीदारी होंगे।
राजनांदगांव का संविदा भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हेतु राजनांदगांव का चिकित्सा महाविद्यालय की वेबसाइट abymgmcrajnandgaon.ac.inका समय-समय पर अवलोकन करते रहे।