राजनांदगांव : राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल का किया गया गठन…

विधानसभा निर्वाचन 2023

Advertisements

राजनांदगांव 25 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विधानससभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल में संशोधित करते हुए अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया है।

जारी आदेश के अनुसार शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के तीन सहायक प्राध्यापकों को अतिरिक्त स्थैतिक निगरानी दल का सदस्य बनाया गया है। स्थैतिक गिरानी दल क्रमांक 7 में सहायक प्राध्यापक श्री गुणवंता दास खर्रे,

स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक 8 में सहायक प्राध्यापक श्री परमेश्वर वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक श्री शिवेन्द्र नागपुरे की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक दल में साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व एक वीडियाग्राफर साथ रहेंगे।