👉🏿 राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर के भीतरी एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में
पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त किया गया।
Advertisements
👉🏿सुनसान व अड्डे बाजी वाले जगह पर दी गई दबिश।
राजनांदगांव - दिनांक 13.01.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अमित पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू प व बसंतपुर थाना प्रभारी विजय मिश्रा के साथ पुलिस बल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर राजनांदगांव शहर के भीतरी एवं भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार एरिया प्रमुख मार्गाे में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया तथा सुनसान क्षेत्र में असमाजिक तत्वों पर नजर रखा गया।
शहर के व्यवस्तम मार्गो में अव्यवस्थित खड़ी दोपहिया/चारपहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही किया गया तथा दुकानदारों को दुकान के सामने ग्राहको के वाहनों को खड़ी न कराकर पार्किंग स्थल में खड़ी करवाने हेतु अपील किया गया, साथ ही दोपहिया एवं चारपहिया वाहन के चालको को वाहन पार्किंग स्थल पर ही वाहन को पार्क करने के बाद ही दैनिक समानों की खरीद्दारी करने मार्केट अंदर जाने की समझाईश दी गई।