राजनंादगांव 22 फरवरी। शासन के निर्देशानुसार निगम सीमाक्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में एक राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाना है। क्लब गठित करने निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी पार्षदों को पत्र प्रेषित किया है। राजीव युवा मितान क्लब में 18 से 40 वर्ष आयु के न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 40 सदस्य होंगे, जिसमें कम से कम एक तिहाई महिला सदस्य होगे। सदस्यों का चयन लिंग, जाति,धर्म के आधार पर नहीं होगे, जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी वर्गो का प्रतिनिधित्व हो।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब गठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना है। उन्होंने बताया कि इसका मूल उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, कुपोषण को दूर करना, समाजिक असमानता/कुरीतियों को दूर करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना तथा युवाओं में खेल, शैक्षिणक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु, राजीव युवा मितान क्लब का वार्डो में गठन करने पार्षदों का पत्र जारी किया गया है। गठन उपरांत प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा गठन को अंतिम रूप दिया जायेगा। ताकि योजना का क्रियान्वयन नगर निगम सीमाक्षेत्र मंे सुचारू रूप से हो सके।