मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किसानों को करेंगे संबोधित
जिले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत होंगे शामिल
पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में होगा कार्यक्रम
राजनांदगांव 18 मई 2022। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई 2022 को पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पहली किस्त किसानों के खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किसानों से जुड़े रहेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किस्त की राशि अंतरित की जाएगी। जिले के किसानों को उनकी फसल की उपज का उचित मूल्य देने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के लिए तथा फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है।