राजनांदगांव। राज्यपाल एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के पंचम दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं और जिसमें वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। जिसमें राजनांदगांव जिले से लोकेश शर्मा को स्नातक(बीएजेएमसी) , स्नातकोत्तर (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म) की उपाधि राज्यपाल द्वारा दी गई।
Advertisements
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कुलपति प्रो बल्देव भाई शर्मा, पत्रकारिता विभाग विभागाध्यक्ष पंकज नयन पाण्डे, डॉ. नृपेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। शर्मा विगत् 6 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकारगण,रिश्तेदारों एवं मित्रगणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।