राजनांदगांव 10 दिसम्बर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये ने डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहनपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चारभाटा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भगवानटोला शामिल हैं।
गजभिये ने निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, बच्चों की सुरक्षा, शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, कक्षाओं में पंखे-लाइट की व्यवस्था एवं शिक्षा की गुणवत्ता जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर संस्था प्रभारियों से गहन समीक्षा की और निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूलों के शौचालय में साफ-सफाई,
शिकायत पेटी, बच्चों की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल निर्माण तथा कक्षा में नियमित साफ-सफाई करने के आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती गजभिये ने बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को उनके विभिन्न अधिकारों के बारे में बताया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य रामक्षत्री चंद्रवंशी, जिला शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी उपस्थित थे।