राजनांदगांव: राज्य शासन ने निगम को विकास कार्य के लिए दिए 5 करोड़ रुपए, महापौर ने मुख्यमंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री व प्रभारी मंत्री का जताया आभार…


गत माह राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत भी मिले थे 5 करोड रूपये

Advertisements

राजनांदगांव 12 जून 2021। राज्य शासन द्वारा राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत नगर विकास के लिये सभी नगरीय निकायों को राशि जारी किये है। इसी कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव को अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डो में विकास कार्य कराने 5 करोड रूपये प्रदान किये गये हैै।

गत मई माह में भी राज्य प्रवर्तित योजना के तहत मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, खेल मैदान एवं उद्यान निर्माण के लिये लगभग 5 करोड रूपये भी दिये गये थे। शासन द्वारा राशि दिये जाने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शहरों में विकास कार्य कराये जाने सभी नगरीय निकायो को गत माह राज्य प्रवर्तित योजना के तहत राशि प्रदान किये है और इस माह अधोसंरचना मद अंतर्गत रोड-नाली निर्माण के लिये करोडो रूपये की राशि प्रदान किये है। ताकि राज्य के प्रत्येक नगरीय निकाय में विकास कार्य कराया जा सके। इसी कडी में मई माह में नगर निगम राजनांदगांव को 5 करोड रूपये की राशि मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, खेल मैदान एवं उद्यान निर्माण के लिये प्राप्त हुई थी और अब जून महिने में अधोसंरचना मद अंतर्गत रोड-नाली एवं अन्य निर्माण के लिये 5 करोड रूपये की राशि प्रदान किये है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसे गंभीर आपदा की घड़ी में भी राज्य सरकार द्वारा अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुये उस संक्रामक बिमारी से लोगोें को राहत पहुचाने, फ्री वैक्सीनेशन सहित अन्य राहत समाग्री प्रदान किये है और अब लॉकडाउन के पश्चात शहर विकास के लिये करोडों रूपये की राशि प्रदान कर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने सहृदयता का परिचय दिया है।

उन्होंने बताया कि कल 11 मई को माननीय मुख्यमंत्री ने जिले को 192 कार्य के लिये 556 करोड की सौगात दिये जिसके तहत 325 करोड रूपये की लागत से 57 कार्यो का लोकार्पण एवं 231 करोड रूपये की 135 कार्यो का शिलान्यास कर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उनके द्वारा सौगात दी गयी। इसके लिये मै उनका हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि अधोसंरचना मद अंतर्गत शासन द्वारा नगर निगम राजनांदगांव को 5 करोड रूपये की राशि प्रदान की गयी है, जिसमें जिला समनामी सेवा समिति राजनांदगावं में स्व. मिनीमाता सांस्कृतिक केन्द्र भवन निर्माण, सेनीटेशन पार्क में बाउण्ड्रीवाज निर्माण, तालाब में टोवाल निर्माण एवं प्रवेश द्वार निर्माण सहित वार्डो में नाली एवं सीमेन्ट कांक्रीटिंग रोड निर्माण कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पार्षदों की मांग अनुसार निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। जिसपर स्वीकृति प्रदान करते हुये राज्य शासन द्वारा उक्त मद अंतर्गत मूलभुत सुविधा उपलब्ध कराने 5 करोड रूपये की राशि प्रदान की गयी है। नगर विकास के लिये राशि प्रदान किये जाने पर मैं पुनः मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ एवं इसी प्रकार नगर विकास में सहयोग की आगे भी अपेक्षा रखती हूॅ।