राजनांदगांव : राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता पर दुर्ग संभाग ने कब्जा जमाया : खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत…

राजनांदगांव – बिलासपूर मे आयोजित 21 राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग ने चैम्पीयनशीप पर कब्जा जामाया है ।और खिलाडीयो के राजनांदगांव वापस पहुचने पर खेल प्रेमीयो ने रेलवे स्टेशन मे भव्य स्वागत किया है ।

Advertisements


बीते दिनो बिलासपूर मे आयोजित 21वी राज्य स्तरीय शालेय हाकी क्रीडा प्रतियोगिता मे चैम्पीयनशीप का खिताब दुर्ग संभाग ने जीता है जीत के बाद खिलाडियो के वापस राजनांदगाःव आने पर खेल प्रेमी जनता ने रेलवे स्टेशन मे भव्य स्वागत किया है । दुर्ग संभाग की टीम मे ज्यादातर खिलाडी राजनांदगाँव जिले से थे ।उनका राजनांदगांवा पहुचने पर फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उनका मुह मीठा कराया गया इस मौके खेल प्रेमीयो ने इस जीत को गौरव की बात बताया है

बिलासपुर में आयोजित 21 राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता दिनाक 03 अक्टूबर से शुरु होकर 06 अक्टूबर तक चली है इस प्रतियोगिता मे पांच संभाग दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर के खिलाडियो ने हॉकी , क्रिकेट, कराटे, बेसबाल में भाग लिया । जिसमे हॉकी खेल मे अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा
और चैम्पीयनशीप का खिताब जीता है ।