राजनांदगांव : रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड की टीमों के बीच जारी है रोमांचक मुकाबले, छोटी टीमें बड़ा उलटफेर कर रहीं…

0 शहीद उदय मुदलियार स्‍मृति रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता

Advertisements

राजनांदगांव। स्टेट हाईस्‍कूल में छत्‍तीसगढ़ राज्‍य युवा आयोग व राजीव फैंस क्‍लब के संयुक्‍त तत्वावधान में युवा आयोग अध्‍यक्ष जितेंद्र मुदलियार के मार्गदर्शन में चल रहे शहीद उदय मुदलियार स्‍मृति रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्डों की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत का खेलप्रेमी आनंद उठा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई टीमें बड़ा उलटफेर भी कर रहीं हैं। मजबूत मानी जाने वाली टीमों को छोटी टीमें कड़ी टक्‍कर दे रहीं हैं। बीते दो दिनों में प्रतियोगिता में मैच के दौरान ऐसे कई मौके सामने आए।

राजीव फैंस क्‍लब के अध्‍यक्ष नितिन बत्रा व सचिव अमित कुशवाहा ने बताया कि 16 जनवरी को उद्घाटन के बाद 17 जनवरी को 3 मैच खेले गए। पहल मुकाबला वार्ड नं. 49 मोहड़ बनाम वार्ड नं. 47 मोहारा के बीच खेला गया। 8 ओवर के इस मैच में मोहारा ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए। मोहड़ ने आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर जीत दर्ज की। इस मैच में मोहड़ के गोविंद साहू मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच वार्ड नं. 10 शांतिनगर बनाम वार्ड नं. 32 राहुल नगर के बीच खेला गया। इस मैच में राहुल नगर ने जीत दर्ज की। विजेता टीम के हरिश सूरी मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच वार्ड क्रं. 39 दुर्गादेवी विरुद्ध वार्ड नं 37 डबरी पार के बीच खेला गया। इस मैच में डबरीपारा ने जीत दर्ज की और इसी टीम के समीर खान मैन ऑफ द मैच चुने गए।

इसी तरह 18 जनवरी को दो मैच खेल गए। पहला मैच वार्ड नं. 46 बसंतपुर बनाम वार्ड नं. 2 नवागांव के बीच खेला गया। यहां बसंतपुर ने जोरदार जीत दर्ज की और विजेता टीम के भूपेश साहू मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मुकाबला वार्ड नं. 51 हल्‍दी और वार्ड नं. 19 ममता नगर के मध्‍य खेला गया। जिसमें ममता नगर को हराते हुए हल्‍दी ने जीत दर्ज की। विजेता टीम के पिंटू यादव को निर्णायकों ने मैन ऑफ द मैच चुना।

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व आयोजन प्रभारी चेतन भानुशाली ने बताया कि, प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर अतिथि रमेश डाकलिया, कुतबुद्दी सोलंकी, सिंधी अकादमी बोर्ड सदस्‍य अशोक पंजवानी, एल्‍डरमैन हेमू सोनी, संजीवनी हॉस्‍पीटल के डायरेक्‍टर डॉ. हरेश तलरेजा ने विजेता टीम और मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडि़यों को पुरस्‍कार वितरण किया।

उन्‍होंने बताया कि, इस आयोजन में नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 51 वार्डों की टीमें हिस्‍सा ले रहीं हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्‍कार शहीद उदय मुदलियार जी की स्‍मृति में एक लाख व दूसरा पुरस्‍कार शहीद अलानूर भिंडसरा की स्‍मृति में 51 हजार रुपए रखा गया है।