राजनांदगांव: रामलला दर्शन हेतु 93 यात्री रवाना…


राजनांदगांव 18 नवम्बर 2024। शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना अंतर्गत 91 तीर्थ यात्रियों एवं उनके साथ 2 अनुरंक्षक (एस्कार्ट) सहित कुल 93 यात्रियों को दुर्ग रेल्वे स्टेशन से रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों को आईआरटीसी द्वारा काशी विश्वनाथ एवं आयोध्या दर्शन कराकर 22 नवम्बर 2024 को वापस लाया जाएगा।

Advertisements

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जनपद पंचायत डोंगरगांव के सचिव ग्राम पंचायत पदुमतरा श्री ऑकर निर्मलकर तथा सचिव ग्राम पंचायत आरी श्री चमन साहू को अनुरंक्षक सहायक के रूप में भेजा गया है। तीर्थयात्रियों को जिला पंचायत कार्यालय से बस द्वारा रेल्वे स्टेशन दुर्ग तक पहुंचाया गया। रेल्वे स्टेशन दुर्ग से विशेष अतिथि के सहयोग से श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) स्पेशल ट्रेन से आईआरटीसी द्वारा दर्शन कराया जायेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री हेमचंद देशलहरे, सहायक ग्रेड-3 श्री सुनील कुमार चुरेन्द्र, सहायक ग्रेड-3 श्री एमेश्वरी धु्रव की उपस्थिति थे।