राजनांदगांव – राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम अंतर्गत 20 अक्टूबर 2022 को शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक राजनांदगांव में जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का का शुभारंभ राज्यगीत एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, आयुर्वेद पोषक आहार प्रदर्शनी, विडियोज, ब्रोशर पम्पलेट्स, उद्बोधन,सेल्फीजोन के माध्यम से जनसामाान्य को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के साथ सियान जतन क्लीनिक अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का नि:शुल्क शुगर जांच व नेत्र परीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा प्रदान की गई। इस दौरान आयुर्वेद में आंवला का महत्व बताते हुए एवं नित्य प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आंवला जूस का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना, महिला बाल विकास शहरी क्षेत्र परियोजना अधिकारी सुश्री रीना ठाकुर, सुपरवाइजर चिखली आस्था शर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समाजसेवी श्री अभिनव सिंह , श्री राहुल यादव, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।