
राजनांदगांव 11 दिसम्बर। नगर निगम सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में अशोका बिल्डिकान द्वारा हाई मास्ट लाईट लगाया गया है, जो कई दिनों से बंद है, जिसे चालू करने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अशोका बिल्डिकान के प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि राजनांदगांव सीमाक्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग में अशोका बिल्डिकान द्वारा हाई मास्ट लाईट लगाया गया है, उक्त लाईटे कई दिनों से बंद है, जिसकी शिकायते लोगों द्वारा की जा रही है और हाई मास्ट लाईट बंद होने से आवागमन में परेशानी होने के साथ साथ दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इस संबंध में पार्षदों द्वारा भी आक्रोषित होकर अशोका बिल्डिकान के विरूद्ध आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि उक्त बातो को ध्यान में रखते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग की हाई मास्ट लाईट चालू करने अशोका बिल्डिकान के प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया है, पत्र में कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 4 दिवस के भीतर हाई मास्ट लाईट मरम्मत कर चालू किया जाये अन्यथा समय अवधि पश्चात लाईट चालू नहीं होने पर कडे कदम उठाये जायेंगे।