
राजनांदगांव। राज्य स्तरीय स्वयंसेवी संस्था रिया वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को शहर के चिखली इलाके में योग अभ्यास किया गया । जिसमें वार्ड सहित इलाके के बच्चे, बुजुर्ग एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चिखली में यह आयोजन संस्था के संस्थापक राहुल यादव एवं कोषाध्यक्ष दीपेश यादव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ । इस दौरान योग में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा वार्डवासी एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को योग, प्राणायाम, आसन, ध्यान आदि विभिन्न प्रकार के शारीरिक गतिविधियां एवं योग से होने वाले महत्वपूर्ण लाभ एवं अन्य फायदों के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की गई ।


संस्था के संस्थापक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग जीवन के दैनिक कार्यों में आवश्यक रूप से एक अहम हिस्सा होना चाहिए योग से एकाग्रता, आत्म शक्ति एवं अंतर्मन का विकास होता है । यह हम सब के लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है कि हमारी सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ योग आज पूरे विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है एवं योग के माध्यम से लोग संपूर्ण जगत के अनेक अनेक हिस्सों में योग अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और दीर्घायु बना रहे हैं ।
इसी प्रकार संस्था के कोषाध्यक्ष दिपेश यादव ने लोगों को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए संस्था की आगामी गतिविधि एवं संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लाभकारी क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की । इस दौरान प्रमुख रूप से तेजप्रकाश यादव, स्नेहा वर्मा, पायल पांडेय, कुसुम देवांगन, ओम वर्मा, चेतना यादव साथ ही संस्था के सदस्यगण, छात्र छात्राएं सहित इलाके के सम्माननीय सदस्य मौजूद रहे ।









































