राजनांदगांव – थाना डोंगरगांव -दिनांक 15.06.2022 को थाना डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिला कि कुछ रेत माफियाओ द्वारा पैरी नदी टोलागांव से अवैध रूप से रेत निकाल रहे है कि सूचना पर मयंक गुर्जर के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही हेतु मौके पर रवाना हुआ । मुखबीर के बताये स्थान पैरी नदी टोलागांव पर पुलिस टीम पहुचकर घेराबंदी किया गया ।
घेराबंदी दौरान दो वाहन को अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ा गया जिसमें वाहन माजदा क्र0 CG 08 L 2484 के वाहन स्वामी दिनेश सोनकर पिता कुंवर सिंह सोनकर उम्र 30 साल निवासी ग्राम अर्जुनी एंव वाहन माजदा क्र0 CG 08 L 2974 के वाहन स्वामी ब्रम्हाकुमार मंडावी पिता रविकुमार मंडावी उम्र 22 साल निवासी रातापायली को वाहन के साथ पकड़ा गया जिन्हे वाहन में रेत भरने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई । जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही किया गया एंव अवैध रूप से रेत परिवहन करना बताया गया ।
उक्त कृत्य अवैध रूप से माईनिंग एक्ट का पाये जाने से दोनो वाहन को थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा जप्त कर थाना डोंगरगांव लाया गया है । जप्तशुदा दोनो वाहन माजदा क्र0 CG 08 L 2484 , माजदा क्र0 CG 08 L 2974 की उचित कार्यवाही हेतु जिला खनिज अधिकारी खनिज विभाग राजनांदगांव प्रतिवेदन भेजा गया । मयंक गुर्जर के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेंगा ।