राजनांदगांव रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाकल स्टेशन में तगड़े 4:00 बजे एक युवक का कटा हुआ शव प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान उतेद्र साहू पिता अंकालू साहू 40 वर्ष निवासी ग्राम राजाभानपुरी के रूप में की गई है मृतक का शव यार्ड में पोल नंबर 1025-27 ट्रैक में पड़ा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisements











































