राजनांदगांव : रोजगार की मांग को लेकर कफन ओढ़ कर रोड़ में लेटे युवा कांग्रेसी…

मोदी जी रोजगार दो या कफन दो के लगाये नारे

Advertisements

राजनांदगांव(शहर)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जारहा है, इसी क्रम में राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस द्वारा एक अनूठा प्रदर्शन किया गया

जिला उपाध्यक्ष हाफिज वारसी और मानव देशमुख के संयुक्त तत्वावधान में, मोदी जी रोजगार दो या कफन दो के नारों के साथ रोजगार की मांग की गयीं, युवा कांग्रेसि कफन ओढ़ कर रोड में एक लाश की तरह लेट गये और अन्य युवा कांग्रेस पदाधिकारी ने मोदी जी रोजगार दो या कफन दो के नारे लगाये

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाफिज वारसी ने जानकारी दी कि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में रोजगार की मांग करते हुए मनाया गया है, इसी क्रम में आज हमारे युवा साथी और युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव कादिर सोलंकी के उपस्थिति में मोदी जी रोजगार दो या कफन दो प्रदर्शन किया गयाा

युवा कांग्रेस से मानव देशमुख ने जानकारी दी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार युवाओं को छला जा रहा हैं केवल जुमले दिए जा रहे हैं मोदी जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था और मोदी जी के वादाखिलाफी को देखते हुए आज युवा लाचार है बेरोजगार है ,आज प्रत्येक युवा मोदी जी से यह कह रहा है कि मोदी जी या तो रोजगार दे दीजिए या तो हमें कफन दे दीजिए इसी नारों के साथ आज राजनंदगांव जिला युवा कांग्रेस ने मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मोदी जी से रोजगार की मांग करते हुए यह प्रदर्शन किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शकील रिजवी,अभिमन्यु मिश्रा, हनीफ खान, दिनु साहू, पिंकू खान,अनवर खान के साथ

जिला युवा कांग्रेस से संयुक्त जिला महासचिव सत्यम सिंह, शुभम लालवानी, अंसार, जिला सचिव अनूप चंद्राकर विधानसभा संयोजक सोहेल शेख, संतोष यादव, असलम खान, अरशद खान, विशु पांडेय, हरि चंद्रकार,दिव्यांश चौराडिया गौरव चौरसिया शिशिर सिन्हा पीयूष सिंह मयंक यादव, ,शहजादा कयूम, एफास खान मोहम्मद जीशान, सरफराज ,भूपेंद्र साहू विनय साहू, रवि मेश्राम गप्पू रजक, प्रफुल्ल तायड़े, श्रेष्ठ गोगना, सनी यादव, सूरज यादव, मनीष चंद्राकर, सूरज पटेल, दीपक यादव, यश यादव, नीरज यादव, मुरली लाल, धीरेंद्र आदि युवा कांग्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे