![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220225-WA0028-1024x576.jpg)
राजनांदगांव 25 फरवरी। ग्रीष्म ऋतु में निगम सीमांतर्गत संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुये होटलों, खोमचे, फल व सब्जी दुकानों आदि के लाईसेंस निरीक्षण,पालीथीन का उपयोग एवं सड़े गले खाद्य पदार्थाे को नष्ट करने स्वास्थ्य अमला एवं शहर में निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने व मलमा मण्डप शुल्क वसूलने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नगर निगम की टीम गठित की है।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
गठित टीम प्रतिदिन कार्यवाही कर लोगों को समझाईस भी दे रही है। इसी कड़ी में आज नंदई एवं लखोली में रोड के उपर मटेरियल रखने पर 3 लोगों से 2 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कतिपय लोगों के द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का समान रखकर अतिक्रमण कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ साथ गंदगी फैलती है। जिसे ध्यान में रखते हुये नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्यवाही कर रही है, कार्यवाही के तहत आज लखोली नाका के पास श्री संजय जैन एवं श्री दीपक पंजवानी द्वारा रोड के उपर भवन निर्माण मटेरियल रखने पर 1-1 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार नंदई चौक में स्वस्तिक मटेरियल सप्लायर द्वारा रोड मंे मटेरियल रखने पर 5 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया, इस प्रकार आज 2 हजार 5 सौ रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार गीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुये फल सब्जी, होटल व्यवसायियों को ताजे फल सब्जी, खाद्य समाग्री का विक्रय करने, प्लास्टिक का उपयोग नही करने की समझाईस दी जा रही है, अपालन पर इनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने होटलो, खोमचों एवं फल-सब्जी व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई करने,खाद्य सामाग्री को ढककर रखने ताजा खाद्य सामाग्री का विक्रय करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग नहीं करने की अपील की है साथ ही उन्होंने संक्रामक बीमारी से बचने आम जनता से अपने घरों व घरों के आस-पास साफ सफाई रखने,ताजा खाद्य सामाग्री का उपयोग करने व पानी उबाल कर पीने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मलमा सड़क पर न रखे एवं अपने दुकान का समान दुकान की सीमा में रखे, अन्यथा जप्ती करते हुये अर्थदण्ड की कार्यवाही की जायेगी।