
राजनांदगांव, कबाड़ के व्यवसाय के नाम पर की जा रही चोरी की खरीदी-बिक्री पर लगाम कसने कल कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में गड़बड़ी का खुलासा में किया है। लगभग चार लाख रूपये के कबाड़ सामान बिना किसी हिसाब-किताब और दस्तावेज के पाये गये है।

कोतवाली थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरों ने बताया कि लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद कल लखोली स्थित सलीम की कबाड़ दुकान एवं कंचन बाग स्थित हसन की कबाड़ दुकान का जायजा लखोली स्थित सलीम की कबाड़ दुकान एवं कंचन बाग स्थित हसन की कबाड़ दुकान का जायजा छापामार कार्रवाई द्वारा लिया गया।
दो ही संस्थानों में बे-हिसाब सामान पाया गया है। बाइक से लेकर सायकल लोहे के सरिया, ऐंगल, पाईप आदि की काफी मात्रा बिना किसी हिसाब किताब के पाये जाने पर कार्रवाई की गयी। थाना प्रभारी श्री किरो का कहना है कि प्रथम दृष्टया अवैध रूप से पायी गयी सामग्री लगभग 4 लाख के आस-पास हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों स्थानों पर जांच कार्य से जुटी हुई थी।