राजनांदगांव: लखोली में 72 वे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाई गई…

राजनांदगांव- लखोली वार्ड क्रमांक 36 व 35 दुर्गा चौक में गांधी प्रतिमा के समीप 72 वे गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से समस्त वार्डवासियों के तत्वधान में मनाया गया। सबसे पहले लखोली वार्ड क्रमांक 36 के पूर्व पार्षद डॉ पोषण लाल साहू ने महात्मा गांधी प्रतिमा में तिलक लगाकर व माल्यार्पण करने के साथ-साथ पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात उन्होंने गांधी प्रतिमा के समीप ध्वजारोहण उनके द्वारा किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने समस्त वार्डवासियों को नववर्ष और 72 वे गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है जिसे प्रत्येक भारतवासी पूरे उत्साह जोश और सम्मान के साथ मनाता है। राष्ट्रीय पर्व होने के नाते इसे हर धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग मनाते हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वायत्त गणराज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है और चूंकि यह दिन किसी विशेष धर्म, जाति या संप्रदाय से न जुड़कर राष्ट्रीयता से जुड़ा है इसलिए देश का हर बाशिंदा इसे राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है। अंत में वहां मौजूद सभी लोगों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी और राष्ट्रीय गीत जन गण मन गाया गया तत्पश्चात वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई स्वरूप लड्डू का वितरण किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनू राम साहू, नरेश साहू, विश्राम साहू, गोपी रजक, धर्मेंद्र वासनिक, सकुर चौहान, संतोष बोरकर, खेमा साहू, उमेश साहू, छबि लाल साहू, शत्रुघ्न साहू, अशोक मानकर, हितेश साहू, तेजा निषाद, सेवक साहू, नीलेश साहू, दुष्यंत साहू, हरीश चंद्र साहू, खेमचंद साहू, अरुण साहू, हीरा साहू, ताराचंद साहू, तामेश्वर साहू, बृजभूषण साहू, माखन लाल साहू, ओंकार साहू, बृज लाल साहू, जगदीश साहू, काशीराम चंद्राकर, दिनेश साहू, हेमंत निषाद, हिरामन साहू, हृदय राम, विनोद गुप्ता, छबि लाल साहू, हरीश साहू, भोलाराम साहू, तरुण साहू, रामविलास साहू, लाल दास साहू, महावीर साहू व शासकीय विभागों में कार्यरत रहे रिटायर्ड कर्मचारी सहित समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।