राजनांदगांव : लाबारी मारना बंद कर रोजगार गारंटी से ग्रामीणों को काम दिलाए भूपेश सरकार – सांसद पांडे…

राजनांदगांव – रोजगार गारंटी के कार्यों में निहित कर्मचारियों की 4 अप्रैल से हड़ताल पर चले जाने के कारण रोजगार गारंटी मद से  कार्यों की स्वीकृति व स्वीकृत कार्यों के कार्य आरंभ नहीं होने से ग्रामीणों में पलायन की स्थिति पर सांसद संतोष पांडे ने चिंता जाहिर करने के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए जा रहे झूठे पर कटाक्ष किया है।

Advertisements

संसद में जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से मुख्यमंत्री लगातार बयान देकर कर्मचारियों के साथ ही रोजगार संकट से गुजर रहे ग्रामीणों को धोखा देना का असफल प्रयास कर रहे हैं कि कर्मचारियों को केंद्र सरकार से नियमितीकरण की मांग करनी चाहिए, यह धोखेबाजी की पराकाष्ठा है|

स्वयं नहीं पढ़ सकते तो अपने विद्वान सलाहकारों और घोषणा पत्र में सभी को नियमित करने का संकल्प करने वाले घोषणा वीरों से रोजगार गारंटी अधिनियम पढ़वा ले जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि रोजगार गारंटी के कार्यों में नियुक्त समस्त मानव संसाधन की नियुक्ति और व्यवस्थापन राज्य सरकार को करनी है तथा समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार का है| उनके पास ऐसे दस्तावेज ना हो तो उन्हें उपलब्ध कराने के लिए मैं तैयार हूं |

अतः घोषणा पत्र में किए अपने वादों के अनुसार रोजगार गारंटी कर्मचारियों की मांग पर विचार कर कार्यवाही करते हुए रोजगार से वंचित करने के कारण भरी गर्मी में पलायन के लिए मजबूर ग्रामीण और मजदूरों को शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराएं|