
सांस्कृतिक संस्था स्वरधारा राजनांदगांव और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की अनोखी पहल
नगर निगम राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के हाथों हुआ शुभारंभ
राजनांदगांव। अंचल की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था व लोक कलामंच के माध्यम से पहचान बना चुकी राजनांदगांव की स्वरधारा एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के लोक कलामंचों की पहचान नाचा पद्धति से दूर होते लोक कलाकारों को पुन: जोड़ने के उद्देश्य से 10 दिवसीय नाचा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ स्थित बर्फानी सभागृह में नगर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा सुदेश देशमुख के मुख्य आतिथ्यि एवं चेयरमेन व पार्षद संतोष पिल्ले, मितान लोक कलाकारों के संगठन के अध्यक्ष राजेश मारु, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, स्वरधारा के संचालक विष्णु कश्यप की उपस्थिति में 15 जुलाई को संपन्न हुआ।
नाचा पद्धति का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का हमेशा यह प्रयास रहा है कि हमारी संस्कृति, सभ्यता, संस्कार व माटी से लोग जुड़े। इसी क्रम में वे लगातार छत्तीसगढ़ी पर्वों के साथ ही अन्य विधाओं को भी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा महत्व दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यहां लोगों की मनोरंजन कला से दूर होती नाचा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वरधारा एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर लोगों को प्रेरित करने का यह अच्छा कार्य है। मैं इसके लिए स्वरधारा परिवार व संस्कृति विभाग के साथ ही आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के सफलता की कामना करती हूं। आयोजन में नगर निगम के चेयरमेन व पार्षद संतोष पिल्ले ने भी आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इसके पूर्व आयोजन का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन आरती की गई। इस अवसर पर लोकप्रिय गायक महादेव हिरवानी द्वारा सरस्वती वंदना व स्वरधारा परिवार के सभी सदस्यों ने राज्यगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार गाकर महतारी को नमन किया। इस प्रशिक्षण शिविर में स्वरधारा परिवार व अंचल के लोक कलाकारों के सहयोग से अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण नवीन कलाकारों को मिले इसका प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कुमुद किशोर शुक्ला ने किया।