राजनांदगांव : लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त…


राजनांदगांव 26 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने लू-तापघात की बचाव एवं तैयारी हेतु जिला स्तर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत श्रीमती सरस्वती बंजारे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्रीमती सरस्वती बंजारे का मोबाईल नंबर 9131015171 है।

Advertisements