राजनांदगांव: लोकहितैषी सुराजी गांव योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही मजबूत…

राजनांदगांव 04 अगस्त 2021। शासन की लोकहितैषी सुराजी गांव योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है और किसानों के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि ला रही है। स्वसहायता की महिलाओं ने आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के साथ ही विभिन्न गतिविधियों में संलग्न है।

Advertisements

इसी सिलसिले में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सुराजी गांव योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम अंजोरा के गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौठान में वर्मी शेड, मशरूम शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठानों को मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रूप में विकसित करना है और समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए परिणाममूलक कार्य करना है।

उन्होंने गौठान का मुख्य द्वार बनवाने एवं फेसिंग करवाने के लिए कहा। कलेक्टर ने तालाब को लीज पर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोडऩे के लिए सिलाई के साथ ही मछलीपालन एवं बाड़ी के माध्यम से सब्जी उत्पादन कार्य से जोड़े। इसके लिए ड्रिप एरिगेशन का उपयोग करते हुए सब्जी उत्पादन करें।

उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। गौठान में वृक्षारोपण करने, बोर उत्खनन के लिए तथा तालाब को लीज पर देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, जनपद सीईओ ओझा, मनरेगा के फैज मेनन, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।