
राजनांदगांव जिले के दिग्विजय महाविद्यालय मे वन्य जीव सप्ताह के अन्तर्गत दो दिवसीय जैव विविधता वन्य प्राणियो का प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला मे स्कूली बच्चो सहित महाविद्यालय के छात्र -छात्राए शामिल हुए और अपने व्दारा बनाने गये वन्य जीवो से सम्बंधित चाट और माँडल को प्रदर्शनी मे रखे गये थे ।
दिग्विजय महा विद्यालय के जुलाजी विभाग के प्रोफेसर डा संजय खिसके ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओ एवं आम जन मानस मे वन्य प्राणी के प्रति जागरुकता पैदा करने एवं उनके संरक्षण और प्रकृति के नजदीक रहकर पर्यावरण के लिए जीवन शैली की अवधारणा को बढावा देना है ।

प्रदर्शनी मे विलुप्त हो रही वन्य प्राणी एवं दुर्लभ वन्य प्राणीयो का मांडल एवं पेटिंग प्रदर्शनी मे रखा गया था ।
प्रदर्शनी सह कार्यशाला मे शामिल होने पहुचे छात्र छात्राओ का कहना है इस तरह के आयोजन से वन्य जीव प्राणी के सम्बंध मे जानकारी मिली है वही वे कैसे दिखते है उनकी दिन चर्चा क्या होती है इस सम्बंध मे जानकारी मिली है।
विश्व वन्य जीव सप्ताह दो अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाया जाता है लेकिन राजनांदगांव के दिग्विजय महाविद्यालय मे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 9 से 10 अक्टूबर तक मनाया गया ।