
आंगनबाडी में नवजात शिशुओ का हुआ अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओ को सुपोषण कीट वितरण

राजनांदगांव 12 जून। नगर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्री मधुसूदन यादव ने वार्ड नं. 45 के जीवन कालोनी तथा अटल आवास 150 क्वाटर के पास अधोसंरचना पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत 10-10 लाख रूपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दोनो स्थानो में अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री आलोक श्रोती, श्रीमती वर्षा सिन्हा,
श्रीमती केवरा राय, श्री डिलेश्वर साहू, वार्ड पार्षद श्री दुरेन्द्र साहू, पार्षद श्रीमती श्रुति लोकेश जैन,श्री रवि सिन्हा, श्रीमती अमृता सिन्हा, श्री सतीश साहू, श्री सेवक उईके, श्री शेखर यादव, श्री शेखर लश्करे, श्रीमती खेमीन राजेश यादव, पूर्व पार्षद श्री अतुल रायजादा, श्री शरद सिन्हा, श्री विजय राय, पार्षद प्रतिनिधि श्री पंकज कुंजरेकर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुमित भाटिया, श्रीमती आरती पवार, श्री लाल मुनाई विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में महापौर सहित अतिथियों ने आंगन बाडी में गर्भवति महिलाओ को सुपोषण कीट का वितरण कर नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन कराया।
कार्यक्रम में महापौर श्री यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज वार्ड नं. 45 के 150 क्वाटर अटल आवास के पास एवं जीवन कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। सामुदायिक भवन बन जाने से क्षेत्रवासियों को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा, साथ ही वार्डवासियों की अन्य मांगो का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

महापौर श्री यादव ने कहा कि आज आंगनबाडी में गर्भवती महिलाओ को सुपोषण कीट का वितरण कर नवजात शिशुओ का अन्न प्राशन कराया गया। यह कार्य शासन पहल से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडीयों मे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय हर वर्ग के लोगो का ध्यान रख उन्हें छोटी से छोटी योजना का लाभ दे रहे है। उनका उद्देश्य प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को शासन की योजना का लाभ देना है।
कार्यक्रम के प्रांरभ में जीवन कालोनी में प्रमोद साहू, हर्ष लता देशमुख, प्रियंका तिवारी, निशा बघेल, अकिता श्रीवास, सुनीता खडगे, अर्चना देशमुख, एस.के. सिंह, अरूण राव जीवन चतुवेदी, खेम साहू, धालेश वैष्णव ने एवं अटल आवास 150 क्वाटर में कांति मौर्य, दुर्गा सिन्हा, लक्ष्मी गोस्वामी, माया मेश्रा, राजू गुप्ता, नरेश, विक्की, आदि ने अतिथियो का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।









































