राजनांदगांव: वाशरूम में छात्रा के वीडियो रिकार्डिंग पर डा.रमन मौन क्यो -कुलबीर…



0 ढिढारों पीटने वाले अभिषेक सिंह गायब
0 प्रेसवार्ता लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने दी जानकारी
राजनांदगांव।जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने प्रेसवार्ता लेते हुए कहा कि नर्सिंग होम के टॉयलेट में एक आरोपी जो सफाईकर्मी का काम करता था उनके द्वारा विगत 14 जनवरी का मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग की घटना हुई जो कहा जाए तो कालेज प्रबंधन की घोर लापरवाही और भाजपा सरकार की खामोशी दुर्भाग्यजनक है।

Advertisements

इस पर छात्रों द्वारा तत्काल प्राचार्य को इस विषय पर जानकारी दी गई किन्तु 02 दिन बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन को पत्र लिखा गया। जबकि इस तरह की घटना पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए थी। वहीं ऐसी घटना पर स्थानीय विधायक डा.रमन सिंह व भाजपाइयों नेताओं को ज्ञात होने के बावजूद चुप रहना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

यह घृणित कार्य वीडियो बनाने का कितने समय से चल रहा है कितने वीडियों बनके पेनड्राइव में किसी को बेचा गया और कई लोग ब्लैकमेल हो रहें होंगे हो सकता है। दूर-दूर से अपने बीमारी का इलाज कराने मरीज अस्पताल आते हैं, इसी तरह प्रसुतिगृह से लेकर बेहोशी में कई मरीज रहते हैं। यह सब घटनाक्रम मेटास कंपनी के कितने लोग इस कार्य में लिप्त होगे पता नहीं। डॉ.रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में यह घटना के बाद भाजपा के लोगों ने गहराई से इस विषय को नहीं लिया है।

जहां बहू-बेटियों की इज्जत की बात हो ऐसे विषय को तत्काल संज्ञान में लेकर बहुत बड़ी कार्यवाही करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि मेरे द्वारा शुरू से ही अपूर्ण मेडिकल कालेज के लोकार्पण को लेकर यह बातें की जा रही है की मेडिकल कॉलेज की कमियों एवं सुरक्षा के लिए ध्यान देना जरूरी है। किन्तु यहां के विधायक डा.रमन सिंह का मौन रहना संस्कारधानी नगरी का दुर्भाग्य है।

ऐसी घटना होने का एक कारण यह भी है कि यहां के निर्वाचित विधायक डा.रमन सिंह अपने क्षेत्र के प्रति सजग नहीं है। दारू, चखना सेंटर, भ्रष्टाचार जैसे घटनाओं का लगातार जारी रहना यह दर्शाता है कि अप्रत्यक्ष रूप से डॉ.रमन सिंह इसको पूर्ण सहयोग करते है और इसी में खुश रहते है। जनता की सुरक्षा को लेकर खुद डॉक्टर होकर डॉ.रमन सिंह के रहते मेडिकल कॉलेज में इस घटना का होना बहुत शर्मनाक है।

इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और इस घटना में बड़ा गिरोह भी हो सकता है शामिल हो। यदि उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई जाती और दोषियों के खिलाफ और मेटास कंपनी में ऐसे गिरोह पनप रहे हैं उस कंपनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो शहर कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा में हो रही लापरवाही के लिए कड़े कदम उठाएंगी जिसके लिए मेडिकल कालेज प्रबंधन की टीम और यहां के विधायक डॉ.रमन सिंह जिम्मेदार रहेंगे।

मेटास कंपनी बदनाम हो चुकी है, कि यहां के छोटे कर्मचारियों का मेटास कंपनी के लोग भी प्रताड़ित और कई प्रकार की तकलीफ देते हैं। इस प्रकार के कैमरे वॉशरूम में लगे हुए घटनाक्रम साधारण घटना नहीं बल्कि संस्कारधानी को शर्मसार करने वाली घटना है। अस्पताल में और भी कई जगह कैमरे लगे होंगे इसकी भी जांच जरूरी है।

ऐसे गुनाहगारों को संरक्षण देना भाजपा बंद करें। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच को लेकर मेडिकल कालेज के डीन व पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा जाएगा। इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से पूर्व छग पर्यटन सदस्य निखिल द्विवेदी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, मोहनी सिन्हा, ज्योति शर्मा, ऋषि शास्त्री, पूर्णिमा नागदेवे उपस्थित रही।