
-जप्त कर धारा- 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही
राजनांदगांव – पुलिस चौकी चिचोला क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग एवं चेक पाईन्ट लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखकर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अति पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्रीमती नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने स्टाप सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0 रोहित पडोटि, आरक्षक देवीलाल साहू, हेमन्त धु्रव के साथ दिनांक- 29.07.2022 को ग्राम रामपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बागनदी की ओर से आ रही वाहन आर्टिका कार क्रमांक- एमएच 36 एजी 8122 को रोककर चेक किया गया।
जिसमें 05 नग सफेद रंग के कार्टून मे प्रत्येक कार्टून मे 200-200 नग सुपर प्रिमियम क्वालिटी लिखा तम्बाखू प्रत्येक पैकेट में 200-200 ग्राम कुल- 1000 पैकेट कुल मात्रा 200 किलो ग्राम कीमती- 1,50,000/-रूपये मिला जिस पर वाहन चालक घनश्याम सेण्डे पिता स्व0 ईश्वर सेण्डे उम्र 32 साल निवासी सामर्थ नगर लाखनी जिला भण्डारा महाराश्ट्र को वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं होना बताने पर धारा- 102 जा0फौ0 के तहत उक्त तम्बाखू एंव घटना में प्रयुक्त वाहन .आर्टीका क्र. एम.एच. 36 ए.जी. 8122 कीमती- 8,00,000/-रूपये कुल कीमती- 9,50,000/-रूपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया