राजनांदगांव : विचाराधीन बंदी जनक लाल सिन्हा के मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त…

राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने जेल अधीक्षक जिला जेल राजनांदगांव से प्राप्त पत्र अनुसार विचाराधीन बंदी जनक लाल सिन्हा की उपचार के दौरान मृत्यु होने के संबंध में दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने दण्डाधिकारी जांच के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण कुमार वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्ति किया है। 

जांच अधिकारी द्वारा विचाराधीन बंदी जनक लाल सिन्हा की मृत्यु की परिस्थितियों, पोस्ट मार्टम एवं उससे अन्य जुड़ी जांच की प्रक्रिया में तथ्यों, मृतक की मृत्यु के लिए उत्तरदायी व भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए उपाय सहित प्रकरण से संबंधित अन्य बिन्दु के संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।