राजनांदगांव- विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी राजनांदगांव पुलिस लाईन -शस्त्रागार में प्रात 11ः00 बजे पूरे विधि-विधान से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा अर्चना पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा किया गया।
शस्त्र पूजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे (आईयूसीएडब्ल्यू), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मानपुर ऑप्स लोकेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जी.सी.पति, एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, तुमड़ीबोड़, व रक्षित निरीक्षक यातायात, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन, रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी, पूजा में शामिल हुए, उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया।
इसके अलावा जिले के समस्त थाना/चौकी/कैम्पों में भी शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों द्वारा स्टाफ की मौजूदगी में शस्त्रपूजन किया।