राजनांदगांव: विजय पाली को नगर पालिका कवर्धा में सांसद प्रतिनिधि बनाने पर पाली समाज ने सांसद संतोष पांडेय का जताया आभार…

राजनांदगांव – लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी के द्वारा पूर्व पार्षद श्री विजय पाली जी को नगर पालिका परिषद कवर्धा में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने पर जिला पाली समाज ने गत दिवस सांसद कार्यालय कवर्धा पहुंचकर माननीय सांसद जी का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

Advertisements

इस दौरान पाली समाज के जिलाध्यक्ष श्री भाई राम पाली, शहर उपाध्यक्ष श्री दुर्गा पाली जी, युवा पाली समाज के जिला उपाध्यक्ष श्री संदीप पाली जी, श्री संजय पाली जी, अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण मौजूद थे।