
राजनांदगांव 17 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्ड एवं महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर सतनामी समाज को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्हांेने कहा कि बाबा गुरू घासीदास छुआछुत एवं जातपात के कुंठा विचार को समाज से हटाने वालों में से थे। वे सत्य, अहिंसा एवं मानवता का संदेश समाज को दिये तथा वे सब मनुष्यों को एक समान मानते थे।

डॉ. रमन सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। वही सांसद श्री पाण्डे ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने छुआछूत और मूर्तिपूजा जैसी कुरीतियों को खत्म किया, और मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर सबको समानता, शिक्षा और नारी सम्मान की प्रेरणा दी, जिससे समाज में गहरी सामाजिक और आध्यात्मिक जागृति आई। महापौर श्री यादव ने अपने संदेश में कहा कि गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ की स्थापना कर समाज को सत्य, अहिंसा और समानता का मार्ग दिखाया।
निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा,नेता प्रतिपक्ष श्री संतोष पिल्ले, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सावन वर्मा,सुनील साहू,राजेश जैन रानू,श्रीमती बिना धु्रव,शैंकी बग्गा,आलोक श्रोती,राजा माखीजा,श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा,श्रीमती केवरा विजय राय एवं डीलेश्वर प्रसाद साहू,सहित अपील समिति के सदस्यों श्रीमती श्रुती लोकेश जैन,श्री संतोष कुमार साहू,श्रीमती मोहनी बाई एवं श्री सेवक राम उइके तथा पार्षदों ने भी गुरू घासीदास जी की जयंती के अवसर पर उनके अनुयायियों के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हुए बाबा के बताए मार्ग पर चल उनकी जयंती को अपूर्व उमंग उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।









































