
संस्कारधारी मे विकास कार्य कराने डाॅ. रमन सिंह आज देगे 23.44 करोड की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष 23 करोड रूपये से नालंदा परिसर सहित मूलभूत सुविधा रोड, नाली, मंच, भवन, उद्यान निर्माण के लिए करेगे भूमि पूजन
फिस एक्वेरियम का होगा उद्घाटन
महापौर ने उर्जा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नागरिको से उपस्थित होने की अपील
राजनांदगांव 20 मई। नगर विकास की कडी में मूलभूत सुविधा सहित अन्य विकास कार्य कराने शासन द्वारा 23 करोड राशि स्वीकृत की गयी, जिसे धरातल में मूर्त रूप देने कल 21 मई बुधवार को संध्या 6 बजे उर्जा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक डाॅ. रमन सिंह भूमिपूजन करंेगे, साथ ही पुष्पवाटिका में बने फिस एक्वेरियम का उद्घाटन भी करेगे। उक्त गरिमामय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरूण साव व श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डे, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेगे।
कार्यक्रम के संबंध में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बताया कि शासन अनुशंसा अनुसार खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत लगभग 30 लाख रूपये से पुष्पवाटिका में फिस एक्वेरियम का निर्माण किया गया है, जिसका कल डाॅ. रमन सिंह जी उद्घाटन करेगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संस्कारधानी मंे विकास कार्य कराने विधायक, सांसद एवं प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा माननीय उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव ने 23 करोड 44 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान किये,
जिसमें राज्य बजट अंतर्गत 11.18 करोड रूपये से नालंदा परिसर निर्माण तथा अधोसंरचना मद अंतर्गत 66 विकास कार्य के लिए लगभग 6 करोड तथा अधोसंरचना व पर्यावरण उपकर अंतर्गत 66 कार्य के लिए 5.46 करोड रूपये तथा प्रभारी मंत्री अनुशंसा अंतर्गत 06 कार्य के लिए लगभग 24 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर श्री यादव ने बताया कि विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए राजनांदगांव में नालंदा परिसर निर्माण करने स्वीकृति प्रदान किए, जिसमें सर्वसुविधा युक्त लायबे्ररी का निर्माण किया जाएगा, जहाॅ विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर उच्च मुकाम हासिल करेगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अधोसंरचना , पर्यावरण उपकर तथा प्रभारी मंत्री अनुशंसा निधि से लगभग 12 करोड रूपये की लागत से मूलभूत सुविधा के तहत रोड, नाली, सामुदायिक भवन, मंच, उद्यान, प्रवेश द्वार, शेड निर्माण आदि कार्य कराए जायेगे।
महापौर श्री यादव ने नगर विकास के लिए उक्त गरिमामय आयोजन में कल 21 मई को संध्या 6 बजे उर्जा पार्क में पार्षदों, जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओ एवं विद्यार्थियों से उपस्थिति की अपील की है।









































