राजनांदगांव – एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी की अनुशंसा पर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादुर के द्वारा एनएसयूआई विधानसभा राजनांदगांव की कार्यकारिणी घोषित की गई ।
जिसमें एक उपाध्यक्ष, 9 महासचिव एवं 18 सचिव की नियुक्ति की गई है, नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारी शहर की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख जी से आशीर्वाद लेने महापौर निवास पहुंचे, जिसमें मुख्यता नवनियुक्त विधानसभा महासचिव कुणाल साहू, महासचिव सतीश सोनी, महासचिव आदित्य वैष्णव महासचिव मयंक यादव एवं विधानसभा सचिव पीयूष सिंह राजपूत, सचिव झंकार निर्मलकर, सचिव गौरव चौरसिया सचिव, सचिव गौरव यादव, सचिव युवराज साहू भररेगांव, सचिव प्रकाश साहू, सचिव फलेश कमर्या, सचिव आशीष अग्रवाल, सचिव भीशम साहू गठुला, सचिव तरुण मांडले सोमनी, सचिव सैयद रेहान उपस्थित थे।
साथ ही सूची में राजकुमार साहू, शैलजा शर्मा, मयंक टुर्राते, साहिल वर्मा, रेहान राजा रंगरेज, हर्ष महोबिया, तरुण मंडावी ,जय कुमार चंद्रवंशी, लोकेश्वर वर्मा, दीपक सोनकर ने भी अपनी जगह बनायीं है।
सभी उपस्थित नवनियुक्त पदअधिकारियों को महापौर हेमा देशमुख जी एवं एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादुर ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
महापौर ने कहा कि आप सभी को आने वाले समय में बड़ी चुनौतियां बड़ी जिम्मेदारियां मिलेंगी अपने सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए एनएसयूआई को और मजबूत करना है और नए युवाओं को नए छात्रों को जोड़ना है और अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव से बिदा करना है।