राजनांदगांव: विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मानपुर में इन्द्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छ. ग. शासन एवं विधायक मोहला-मानपुर शामिल हुए…


राजनांदगांव – विश्व आदिवासी दिवस ब्लाक स्तरीय आयोजित कार्यक्रम ग्राम मानपुर में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन एवम पुनर्वास विभाग के संसदीय सचिव एवम विधायक मोहला-मानपुर शामिल होकर आदिवासियों का उत्साहवर्धन किया। मण्डावी ने उदबोधन में विश्व आदिवासी दिवस की प्रस्तावना, भूमिका, परिचय, इतिहास के बारे में बताया गया।

Advertisements

पूरे विश्व में आदिवासी जन जाति को बढ़ावा देने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए और उनको सम्मान देने के लिए पूरे विश्व मे 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है, आदिवासियों का कलात्मक प्रवित्ति तथा उनके प्रतिभा लोगो के लिए अपने आप मे एक महत्व पूर्ण उपलब्धि है। विश्व आदिवासी लोगो का अंतराष्ट्रीय दिवस पहली बार सयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दिसम्बर 1994 में घोषित की गई थी, जिसका बैठक 09 अगस्त 1982 को हुई थी, उसके बाद से प्रति वर्ष 09 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की घोषणा की है, भारत संविधान में आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की दर्जा दिया गया।

छत्तीसगढ़ शासन ने आदिवासी दिवस को शासकीय अवकाश की भी घोषणा की गई है। आदिवासी दिवस जनजातीय समाज के समस्याओं के निराकरण के लिए मनाया जाता है। अंत में समाज के लोगो को एक जुट होकर काम करने की सलाह दी गई, समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा मण्डावी के पास मांग पत्र रखने पर समुचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में दिनेश शाह मण्डावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, वीरेंद्र मसीहा जिला पंचायत सदस्य, राधिका अंधारे जिला पंचायत सदस्य, बेदकुवर जनपद सदस्य, अभिमन्यु मण्डावी जनपद सदस्य, अवध चुरेन्द्र पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ मानपुर, सुजान सिंह पूर्व जनपद सदस्य, आजमशाह मण्डावी, राधेश्याम, गोविंद शाह, मनीराम तुलावी, हरीश लटिया, भोजेश शाह, इन्जोर साय मिंज, गिरधर रावटे, फूलचंद कोरेटी एवम मानपुर ब्लाक से आदिवासी समुदाय के लोग अधिक मात्रा में उपस्थित थे।

मण्डावी के साथ संजय जैन महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, आसिफ अली अध्यक्ष उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, नितिन लोन्हारे युवा अध्यक्ष विधानसभा मोहला-मानपुर सुरजीत राजपूत पूर्व अध्यक्ष युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला मुख्य रूप से उपस्थित थे।