राजनांदगांव : विश्व स्तन पान सप्ताह के मौके पर जिले मे कूषोषण के खिलाफ जंग : अंगना अंगना मा सुपोषण अभियान कार्यक्रम कर सुपोषण कीट वितरण….

राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला के भोजटोला मे अगना अगना मा सुपोषण कार्यक्रम कर सुपोषण कीट वितरण किया गया ।इस क्षेत्र के भोजटोला गैदाटोला सहित अन्य गांवो मे कूपोषित 165 बच्चो की चिन्हांकन किया गया है और जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन महावीर सेवा समिती ने इन कूपोषित बच्चो को सूपोषित करने का बीडा उठाया है  आगना आगना मा सूपोषण अभियान की शुरुआत मोहला मानपूर विधायक एव संसदीय संचिव इंदरशाह मंडावी  ने कूपोषित बच्चो के माता पिता को सूपोषण कीट वितरण कर की है ।

Advertisements

इस योजना के तहत प्रत्येक माह चिन्हाकिंत कूपोषित बच्चो के घर सूपोषण कीट पहुचाया जा रहा है  । इस सुपोषण कीट में घी, मूंग, चना, फल्ली दाना और किशमिश जैसे खाद्य प्रदार्थ  शामिल है। वहीं इसे बच्चों को खिलाने की मात्रा और विधि की पर्ची थैले में डाला गया है। अगना अगना मा सुपोषण अभियान कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक एव संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी ने सरकार व्दारा चलाये जा रहे सुपोषण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि शासन व्दारा डीएमए फंड की योजना से क्षेत्र के बच्चो को दिन मे चार बार  पौष्टिक युक्त गरमागरम भोजन परोसा जा रहा है इस योजना के तहत  पायलेट प्रोजेक्ट के रुप मे नारायणपूर और राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लाक को शामिल किया गया है ।विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने बताया कि कुपोषण को दूर करने महावीर सेवा समिती जैसे संस्था के आगे आने  से क्षेत्र को कूपोषण से निजात मिलेगा  ।

इस अवसर पर आंगन बाडी कार्यकर्ता मितानिनो  ने भी शासन के व्दारा सुपोषण आभियान के तहत चलाये जा रहे योजना की जानकारी दी और कूपोषण से बचने के तरीके बच्चो के माता पिता को बताया है ।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ विभाग व्दारा शिविर लगाया और बच्चो का वजन कर जांच की गई । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधीयो सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे ।