-नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनो आरोपी को रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
-आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
-आरोपी 01.सूरज यादव पिता मुकुन्द यादव उम्र 20 वर्ष साकिन जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
-आरोपी 02. सन्नी कुमार रजक पिता सुकालू राम रजक उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
-आरोपी 03.जितेन्द्र रजक पिता स्व0 रामषरण रजक उम्र 30 वर्ष साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 थाना बसंतपुर जिला राज0
राजनांदगांव – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.10.2022 को पीड़िता द्वारा थाना बसंतपुर में लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.09.2022 के रात्रि करीबन 08ः30 बजे रोज की भांती काम करके अपने घर जा रही थी, तभी आरोपी सूरज यादव पीडिता को चलो डोगरगढ झांकी दिखाकर लाता हूं, कहकर झांसे में लेकर अपने मो0सा0 में बैठा लिया और अपने एक अन्य साथी जितेन्द्र रजक को मो0सा0 में और बैठा लिया एवं पिडिता को तुमडीबोड मुरमंदा की ओर ले जाकर सुनसान जगह में एक अन्य तीसरे आरोपी को डोगरगढ से बुला लिये और तीनो ने लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये ।
जिस पर थाना में अपराध क्रमांक 648/2022 धारा-363, 376, 376 डी भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियां के मार्गदर्शन पर महिला संबधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देषन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री गौरव राय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना के बाद से फरार हुए आरोपी 01.सूरज यादव पिता मुकुन्द यादव उम्र 20 वर्ष साकिन जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव 02. सन्नी कुमार रजक पिता सुकालू राम रजक उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव 03.जितेन्द्र रजक पिता स्व0 रामषरण रजक उम्र 30 वर्ष साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर दिनांक 11.09.2022 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, उप निरीक्षक हरिष्चन्द्र मिश्रा, महिला प्र0आर0 831 सविता वर्मा , म0आर0 नेहा साखरवाडे, आरक्षक देवेन्द्र पाल, कमल यादव, प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।