राजनांदगांव : वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर महापौर ने किया भूमिपूजन…

कौरिनभाठा तथा रेवाडीह में अदिवासी समाज के लिए बनेगा सामुदायिक भवन

Advertisements

वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव 24 जून। कौरिनभाठा एवं रेवाडीह में वार्ड विकास के लिए महापौर श्री मधुसूदन यादव ने पार्षदों, आदिवासी समाज के लोगो तथा वार्डवासियों की उपस्थिति में आज भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आज कौरिनभाठा एवं रेवाडीह में आदिवासी समाज भवन निर्माण के लिए आधार शिला रखी जा रही है। उन्हांेने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने ही हाथों से अपने प्राणो को आज ही के दिन न्योछावर करने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती आदिवासी समाज की शान थी।

उनकी शहादत को आज के दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होेने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस पावन दिवस पर मुझे आदिवासी समाज के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन करने का अवसर मिला। मैं समाज के लोगो से आव्हान करता हूॅ कि उस महान महिला के बलिदान एवं उनके द्वारा समाज हित में किये गये कार्य को याद कर समाज की उन्नति के लिए कार्य करने आज संकल्प ले।


महापौर श्री यादव ने कहा कि अधोसंरचना पर्यावरण उपकर निधि अंतर्गत 10-10 लाख रूपये की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाऐगा तथा रेवाडीह उराव पारा में 5 लाख रूपये से सामुदायिक भवन तथा स्कान विहार कालोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास के पास 12.77 लाख रूपये से सीमेंट कांक्रिटीग रोड एवं बाऊण्ड्रीवाल का निर्माण किया जावेगा। इसी प्रकार कौरिनभाठा आदिवासी पारा में 10 लाख रूपये से सामाजिक भवन एवं कौरिनभाठा में ही 10 लाख रूपये से रोड एवं नाली निर्माण किया जावेेगा। उन्हांेने कहा कि वार्ड की अन्य मांगो को प्राथमिकता तय कर पूरा किया जायेगा।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने आज सर्व प्रथम कौरिनभाठा में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा, वार्ड पार्षद श्री सेवक उईके, पार्षद श्री रवि सिन्हा,

श्री सतीश साहू व श्री दुरेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद श्री शरद सिन्हा व श्री विजय राय की उपस्थिति में एवं इसी प्रकार रेवाडीह में वार्ड पार्षद व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती बीना धु्रव, पूर्व पार्षद श्री मुकेश ध्रुव व श्रीमती पूर्णिमा साहू तथा उपरोक्त पार्षदों एवं गोडवाना युथ क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र मण्डावी, तेजमाला देशमुख, आदिवासी ध्रुव गोड समाज अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मण्डावी,ग्राम पटेल श्री श्यामदास साहू, जीवन चतुर्वेदी,प्रमोद साहू, प्रणय सोनी, सरस्वती यादव, राकेश खापडे, खोरबाहरा साहू, उज्जवल कसेर, सूर्यकांत श्रीवास, मोनू राजपूत के अलावा आदिवासी समाज के लोगो की उपस्थिति में भगवान बुढा देव की पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।


दोेनो वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन के पूर्व आदिवासी समाज के लोगो ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे व श्री तिलक राज ध्रुव सहित सामाजिक बंधु एवं वार्डवासी उपस्थित थे।