राजनांदगांव : सी.जी. टीका वेबसाइट में पंजीयन किये हुए लोगों का ही होगा टीकाकरण…

राजनांदगांव 15 मई 2020। राज्य शासन के सीजी टीका वेबसाइट https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration पर कल से केवल पंजीयन कराये लोगों का वैक्सीनेशन होगा।

Advertisements

प्रतिदिन के टीकाकरण में अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल का बंधन नहीं रहेगा। जो भी पंजीकृत होगा उसका वैक्सीनेशन किया जायेगा, चाहे कोई भी श्रेणी हो।

जिले को वैक्सीन का आबंटन भी पंजीयन के आधार पर प्राप्त होगा। शहरी क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण केन्द्र बनाएं गए हैं, जो पूर्ववत रहेंगे।

लिंक नीचे दिया गया है…

https://cgteeka.cgstate.gov.in/user-registration