राजनांदगांव (विश्व परिवार)। संगठन की पहचान और ताकत जमीनी कार्यकर्ता होते हैं, जो निरंतर सक्रिय रहकर अपने काम के आधार पर अपनी एवं संगठन को पहचान देते हैं। वैसे तो भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, परन्तु पार्टी की ताकत और पहचान जमीनी कार्यकर्ता से ही होती है, इस बात को सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी चरितार्थ करते हैं। कमल सोनी लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहकर अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्होंने पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे जनता से जोडऩे का बीड़ा उठाया और आज वे सफलता पूर्वक इस काम को अंजाम देते हुए सब की तारीफ के पात्र बन रहे हैं।

नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन संजय लडुवन कमल सोनी की खुलकर तारीफ करते हुए कहते हैं कि भाजपा ने नेक और अच्छे व्यक्ति को सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया है, जिसे पूरे शहर सहित जिले में उनके काम को सराहा जा रहा है। वे कहते हैं कि कमल भाई की सक्रियता सोशल मीडिया पर दिखती है, वे हजारों लोगों से जुड़े रहकर राज्य में पार्टी के विपक्ष में होने के बावजुद अपनी मुस्तैदी बनाये हुए हैं, जिससे साबित होता है कि व्यक्ति की पहचान पद से नहीं बल्कि काम से होती है।
दैनिक विश्व परिवार से चर्चा के दौरान कमल सोनी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह जी और भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री मधूसुदन यादव जी के आशीर्वाद से पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करना मैंने अपनी बहन स्व. शोभा सोनी से सिखा, वे ना केवल जीवन में बल्कि पार्टी के प्रति भी सदैव निष्ठावान बने रहने की बात कहतीं थी, अपने वरिष्ठ भाजपाई नेताओं के मार्गदर्शन पर आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करता रहुंगा और राज्य के कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के पहुंचाते रहुंगा।