राजनांदगांव : शंकरपुर में देर रात हुईं चाकूबाजी, युवक की हत्या…

राजनांदगांव- चिखली पुलिस चौकी अंतर्गत शंकरपुर में देर रात हुईं चाकूबाजी के दौरान 26 वर्षीय विनय मेश्राम की हुई मौत हो गई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुरानी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी। युवक को पेंड्री मेडिकल कालेज लाया गया लेकिन जान नही बच पाई।

Advertisements