राजनांदगांव : शराब देने से इनकार करने पर साली के साथ मारपीट करने वाला फरार जीजा गिरफ्तार…

राजनांदगांव एक पखवाड़े पूर्व अपनी साली को घर घुसकर पीटने वाले फरार जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साली से शराब मांगने पर साली ने इंकार कर दिया इसे कारण आरोपी ने भद्दी गालियां देते हुए रात को सो से पीट दिया था पुलिस ने भांदवि की धारा 458, 294 ,323 ,506 दर्ज कर जांच में लिया था।
थाना अंबागढ़ चौकी में 10 फरवरी को पीड़िता श्रीमती जगोतीन बाई निवासी मुरेठीटोला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 8:00 बजे गांव का बिसंभर ईटकुलिया जो रिश्तेदारी में पीड़िता का जीजा लगता है।

Advertisements

प्रार्थी के घर आया और शराब की मांग करने लगा जिससे प्रार्थी द्वारा अपने पास शराब नहीं है बोलने पर आरोपी बिसंभर नाराज होकर प्रार्थिया को अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से लात से मारपीट करने लगा। तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। विवेचना के दौरान आहट का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामले में आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया था कल मुखबिर ने बताया कि आरोपी लुक छिपकर अपने घर में बैठा है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना किया तथा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।