राजनांदगांव: शहर अध्यक्ष कुलबीर ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की…

राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन सोमवार को मठपारा व प्रेमनगर पहुचकर कोरोना काल के दौरान स्व.राधेलाल यादव व शाहिदा बेगम की सासुमां के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुचे। कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि एक परिवार के मुखिया का इस तरह चले जाने से परिवार को कितना गहरा आघात होता है ये वहीं जानते है जिस पर यह पहाड़ टूटता है।

Advertisements

इस कोरोना महामारी से हमारे कई साथियों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हमने खोया है, जिसकी भरपाई होना शायद मुश्किल है। इस दुख की बेला में कांग्रेस परिवार आप लोगों के साथ है। इसके पश्चात कुलबीर सिंह छाबड़ा हमीदा बेगम के निवास पहंुचकर उनके पुत्र के इंतकाल (निधन) पर दुख संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद नंदा के निवास पहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया परिजनों ने बताया कि उसकी 13 साल की लड़की दिशा का निधन पूरे शरीर में पाइजन फैलने से हो गई थी। छाबड़ा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार आप लोगों के साथ है। आप लोगों को किसी भी तरह की मदद व सहायता की जरूरत होगी तो निःसंकोच कहे हम आपके साथ खड़े है। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस महामंत्री नासिर जिंदरान, कार्यकारिणी सदस्य मोहनी सिन्हा, ज्योति शर्मा व वार्डवासी मौजूद थे।