राजनांदगांव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व राजनांदगांव शहर जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव शाहिद भाई, खादी एवं ग्रामोद्योग सदस्य किशन खंडेलवाल की उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस केक काटकर और जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया गया।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली व पदाधिकारी प्रियेश मेश्राम, बादल देवांगन, रमन व उत्तर ब्लॉक की टीम के द्वारा 2 वर्षो में किये गए कार्यो को छायाचित्र के रूप में भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रुप से जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रूपेश दुबे, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत, राजा त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा, राजू खान, मामराज अग्रवाल, पार्षद पूर्णिमा नामदेव, नत्थू लाल अग्रवाल, मनीष गौतम, व शहर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से समीर द्विवेदी, सैय्यद अफ़ज़ल अली अमित जंघेल, हनीफ खान, जितेंद्र कौशिक, हितेश गोन्नाडे, राजा खान, दिलीप गजेंद्र, कादिर खान, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद असलम, शिवम गड़पायले, शेख अनीश खान, शैलेश ठावरे, आशीष रामटेके, मोहनीश गेडाम, अब्दुल रफीक, मनोज सोनी, कृष्णा मेश्राम, प्रशांत भलाधरे, शेषनाथ सिंह, राजेश यादव, नदीम अंसारी, राहुल देवांगन, देवीलाल पात्रे, संतोष वर्मा, कुमार चंदेल, दानिश खान, कमलेश काका, विकास गजभिये युवा नेता अभिमनुय मिश्रा व समस्त उत्तरब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित थे।