राजनांदगांव: शहर की पूर्व महापौर स्व.शोभा सोनी की जयंती वार्ड वासियों ने पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित कर मनाया…

राजनांदगांव- शहर की पूर्व महापौर स्व.शोभा सोनी की जयंती वार्ड वासियों ने पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित कर मनाया और उन्हे नमन कर याद किया है ।

Advertisements

शहर के तुलसीपुर संगम चौक मे नगर निगम की पूर्व महापौर और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. शोभा सोनी की जयंती वार्ड वासियों द्वारा एक पुष्पाजंली कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई ।

इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय ने स्व शोभा सोनी के तैल चित्र मे व्दीप प्रज्जवलन कर पुष्प अर्पित किया और उन्हे नमन कर याद किया गया । इस अवसरपर वक्ताओ ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर स्कूलो बच्चो को शिक्षण सामग्री भेंट की गई वही वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे वार्डवासी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान , राजनांदगांव।