राजनांदगांव : शहर के आम्बेडकर चौक से ममता नगर अण्डर ब्रिज तक चला अतिक्रमण हटाव अभियान…

राजनांदगांव 23 जुलाई। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सुगम आवागमन के लिए जिला, निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम सुनियोजित अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। टीम के द्वारा दुकान का समान अंदर रखने, अतिरिक्त लगे शेड हटाने समझाईस दी जा रही है। समझाईस उपरांत नही हटाने पर संयुक्त टीम हटाने की कार्यवाही कर रही है। आज अतिक्रमण दस्ता आम्बेडकर चौक से ममता नगर अण्डर ब्रिज तक अभियान चलाकर ठेला व गुमटी हटाये गया तथा अतिरिक्त लगे शेड, सिड़ी व चबुतरा जेसीबी से तोडा गया।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा शहर के बाजार एवं सघन क्षेत्रों को व्यवस्थित करने तथा सुगम आवगमन के लिए अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

अभियान में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एस.डी.एम. श्री खेमलाल वर्मा तथा तहसीलदार श्री अमीय श्रीवास्तव स्वयं अतिक्रमण दस्ता के साथ जाकर लोगो से समान दुकान के अंदर रखने तथा अतिक्रमण हटाने समझाईस दे रहे है। उनके द्वारा गत सप्ताह आम्बेडर चौक से ममता नगर रोड में जाकर अतिक्रणम हटाने समान दुकान के अंदर रखने समझाईस दी गयी थी। समझाईस उपरांत भी स्वयं से नही हटाने पर आज आम्बेडकर चौक से ममता नगर अण्डर ब्रिज तक अतिक्रणम हटाने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के तहत रोड में लगे ठेला खोमचा हटाने के अलावा दुकान के सामने लगे शेड तथा रोड मंे बनी सिडी व चबूतरा जेसीबी से तोडा गया।


आज की कार्यवाही के संबंध में निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा एवं एस.डी.एम. श्री वर्मा ने बताया कि शहर की सघन बस्ती जो वर्षो से बसी हुई है, वहा बनी दुकानो का समान बाहर तक रखने तथा अतिरिक्त शेड लगाने से यातायात बाधित हो रही है। क्योकि आजकल आबादी के हिसाब से वाहनो की संख्या भी बढ रही है, जिससे आवागनम में परेशानी के साथ साथ पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। इन्ही बातो को ध्यान में रखकर जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर शहर को व्यवस्थित करने तथा सुगत आवगमन के लिए अतिक्रमण हटाव अभियान शहर में चलाया जा रहा है।


आयुक्त एवं एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाव अभियान के पूर्व व्यापारियो की बैठक लेकर रूप रेखा तय की गयी और शहर के बाजार क्षेत्र में स्वयं से अतिक्रमण हटाने समझाईस दी गयी। समझाईस उपरांत गुडाखू लाईन, जूनीहटरी, महाकाल चौक, जय स्तम्भ चौक एवं फ्लाई ओव्हर के नीचे अतिक्रमण हटाया गया और आज आम्बेडर चौक से ममता नगर अण्डर ब्रिज तक कार्यवाही करते हुए सडक में लगे ठेला खोमचा तथा अतिरिक्त शेड व रोड मे बनी सिडी व चबुतरा तोडा गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त क्षेत्र के लोगो से स्वयं अतिक्रमण हटाने समझाईस दी गयी थी।


उन्होंने बताया कि गत दिवस गायत्री मंदिर चौक से भारत माता चौक से आजाद चौक से महाकाल चौक तक व्यापारियो को दुकान का समान अंदर रखने, बाहर तक समान नही लटकाने, अतिरिक्त लगे शेड निकालने समझाईस दी गयी है। स्वयं से नही हटाने पर अतिक्रमण दस्ता हटाने की कार्यवाही करेगी। उन्होंने व्यापारियो से अपील की है कि शहर को व्यवस्थित करने, सुगत आवागमन के लिए सहयोग कर समान दुकान की सीमा में रखे, अतिरिक्त शेड या निर्माण स्वयं हटा लेवे। आज की कार्यवाही के दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता व अतिक्रमण प्रभारी श्री दीपक खाण्डे, पुलिस विभाग से टी.आई. तथा निगम व यातायात का अमला उपस्थित था।