
राजनांदगांव – समाज सेवियों की टीम कन्यादान फाउंडेशन के साथ लगातार कर रही स्कूली बच्चों को आत्म सुरक्षा एवं स्वच्छ्ता हेतु जागरूक। बतादे की महिलाओ और लड़कियों के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है मासिक धर्म। इस बहुत बड़ी समस्या के समय होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी कन्या शाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाएं एवं कन्यादान फाउंडेशन की पैड ऐंजल भुनेश्वरी साहू, ज्योति साहू , कन्यादान फाउंडेशन की जिला महिला संघ अध्यक्ष काँटी मौर्य एवं पैडमैन विनोद टेम्बुकर के टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के साथ साथ महिलाओ को भी मासिक स्वच्छ्ता के बारे में अवगत करा रही है।

साथ ही साथ महिला टीचर्स स्टाफ भी इन जानकारियों से वंचित है जिससे की बच्चों को भविष्य में बहुत सरे खतरों से गुजरना पड़ सकता है। इन सब जानकारियो से अवगत कराने के साथ साथ उन्हें मार्किट की अपेक्षा कम दाम में सेनिटरी नेपकिन उपलब्ध करायी गयी।