राजनांदगांव : शहर के बाहरी वार्ड में सफाई देखने आज सुबह निकले आयुक्त विश्वकर्मा…

ममता नगर मुक्कड से प्रतिदिन कचरा उठाने कहा

Advertisements

ग्रामीण वार्ड मोतीपुर व लखोली में नाला सफाई कर समुचित सफाई के दिये निर्देश

मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने दी समझाईस

राजनांदगांव 31 जनवरी। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिये निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सुबह स्वयं वार्डो में जाकर सफाई की मानिटरिंग कर रहे है। उनके द्वारा नागरिकों से सफाई के संबंध में फिडबैक लेकर स्वास्थ्य अमला को समुचित साफ सफाई के निर्देश दे रहे है। आज उनके द्वारा शहर के बाहरी वार्ड में ममता नगर, राम नगर, मोतीपुर, लखोली क्षेत्र में सफाई का जायजा लेकर मुक्कड से प्रतिदिन कचरा उठाने,नाला सफाई करने तथा साफ सफाई में विशेष ध्यान देने के निर्देश स्वास्थ्य अमला को दिये। उन्होंने लखोली में मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने की समझाईस दिये।


सुबह ममता नगर में सफाई का जायजा लेकर आयुक्त विश्वकर्मा ने साफ सफाई के संबंध में लोगो से फिडबैक लिया। उन्होंने ममता नगर मुक्कड से प्रतिदिन कचरा उठाने कहा तथा जिनके द्वारा मुक्कड में कचरा डाला जाता है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करने कहा। मोतीपुर व राम नगर क्षेत्र में सफाई देख उन्होंने कहा कि चुकि उक्त क्षेत्र सघन बस्ती क्षेत्र है, इस लिये यहा प्रतिदिन निर्धारित समय तक साफ सफाई कराये।

स्वच्छता अपनाने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों को गीला सुखा कचरा अलग अलग लेने समझाईस देने के निर्देश दिये। उन्होंने शंकरपुर एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली कचरा के संबंध में सुपर वाईजर से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सोर्स में ही कचरा पृथककर लेवे और गीला कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया में तेजी लावे, सेन्टर में पर्याप्त साफ सफाई रखे।


आयुक्त ने लखोली क्षेत्र में सफाई का जायजा लेकर कहा कि लखोली में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा रहता है, जिसे ध्यान में रखकर निर्धारित समय तक सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई कर कचरा उठावे, पानी जमाव वाले क्षेत्र में कच्ची नाली खोद कर निकासी करे। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने लखोली में मवेशी देख मवेशी मालिकों को समझाईस देते हुये कहा कि वे अपना मवेशी बांधकर रखे, मवेशी खुला छोड देने से यातायात बाधित होती है, वही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंनंे स्वास्थ्य अमला से कहा कि सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोताही व लापरवाही बर्दास्त नही की जावेगी। सभी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे।